हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर अवैध गतिविधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एचएमटी ग्रांड होटल में चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और थाना सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को देर शाम होटल में छापा मारकर चार महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की छापेमारी से होटल परिसर में हड़कंप मच गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि होटल की आड़ में देह व्यापार का संचालन किया जा रहा था। इस नेटवर्क को दलाल नितिन द्वारा संचालित किया जा रहा था जो विभिन्न राज्यों से युवतियों को यहां लाकर जिस्मफरोशी में धकेल रहा था। पुलिस के अनुसार नितिन का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है और उसके सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। मामले में थाना सिडकुल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी —
- दीपक पुत्र विजय निवासी मंगलौर, हरिद्वार
- अर्जुन पुत्र बलवीर निवासी बिजनौर
- तंजीम पुत्र अख्तर निवासी रावली महदूद, हरिद्वार
फरार आरोपी —
होटल संचालक, मुख्य दलाल नितिन
जांच टीम में शामिल अधिकारी —
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), हरिद्वार से महिला उपनिरीक्षक रखी रावत,हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल दीपक और थाना सिडकुल से: एसआई नरेंद्र, एलएसआई मीनाक्षी, कांस्टेबल अनिल कंडारी, कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल कुलदीप
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि ऐसे अवैध धंधों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।