
लक्सर, 16 अगस्त। बरसात के बाद जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में घुसने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार देर रात करीब एक बजे लक्सर क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव में भी ग्रामीणों के बीच उस समय दहशत फैल गई, जब एक मगरमच्छ अचानक ग्रामीण मदनपाल के घर में घुस आया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
मामले की जानकारी मिलने पर रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे उसके प्राकृतिक वास स्थल पर छोड़ दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में आसपास के जलाशयों और नालों से मगरमच्छ व अन्य जंगली जीव अक्सर गांव की तरफ आ जाते हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना रहता है।

वहीं रेंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी ने का कहना है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से मगरमच्छ और अन्य जलीय जीव गांवों की ओर भटक आते हैं। ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है। यदि कहीं भी इस तरह की स्थिति बने तो तुरंत विभाग को सूचना दें। वन विभाग की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं और ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जा रही है। जीवों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा रहा है।