हरिद्वार, संवाददाता। पुलिस ने शिवालिक नगर में बीएचईएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर के घर दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा कर दिया। प्रॉपर्टी विवाद से उपजे मनमुटाव में रची गई इस वारदात का मास्टरमाइंड निकला टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी अजीत। पुलिस ने उसे और उसके तीन साथियों को दबोच लिया। उनके कब्जे से लूट की गई नकदी, जेवरात और हथियार बरामद हुए हैं। मायापुर चौकी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती 26 अगस्त को शिवालिक नगर स्थित गुलबीर चौधरी के घर में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी पुत्री मोना चौधरी से तमंचे के बल पर नकदी व जेवर लूट लिए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी ने तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर खुलासे के निर्देश दिए। फिंगरप्रिंट टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए।

पूछताछ में सामने आया कि अजीत प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे में लंबे समय से सक्रिय था। उसने चार साल पहले गुलबीर चौधरी से 67 लाख रुपये की एक प्रॉपर्टी खरीदी थी और 10 लाख रुपये बयाने के तौर पर दिए थे। तय समय सीमा में वह बाकी रकम अदा नहीं कर पाया, जिस पर गुलबीर ने जमीन वापस ले ली और बयाना भी लौटाया नहीं। इसी आर्थिक नुकसान और कर्ज में डूबने के कारण अजीत ने गुलबीर को सबक सिखाने और पैसा वापस पाने के लिए लूट की योजना बनाई। उसने अपने पुराने परिचित बदमाश सोमपाल उर्फ छोटू से संपर्क किया। सोमपाल ने अपने साथी नरेश, विवेक और अर्पित को शामिल कर लिया। वारदात से एक दिन पहले सभी ने सुमननगर में बैठकर गुलबीर चौधरी के घर को निशाना बनाने की योजना बनाई।

इस तरह चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस और सीआईयू टीमों ने करीब 1000 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 100 संदिग्धों से पूछताछ की। मुखबिर की सूचना पर 31 अगस्त को सुमननगर रोड स्थित अजीत की झोपड़ी से उसे दबोचा गया। उसके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन और एक चाकू बरामद हुआ। उसी दौरान उसके साथी सोमपाल उर्फ छोटू, नरेश और विवेक पल्सर मोटरसाइकिल पर पहुंचे और पुलिस ने उन्हें भी धर दबोचा। उनके कब्जे से तीन लाख रुपये नकद, तीन तमंचे, जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। अजीत की निशानदेही पर उसके घर से एक अंगूठी भी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी
.अजीत पुत्र भंवर सिंह निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, गली नंबर 4, रानीपुर हरिद्वार
.सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह निवासी साल्हाखेड़ी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर (उप्र)
.नरेश पुत्र बीर सिंह निवासी सिकंदरपुर ककौड़ी थाना बाबूगढ़, हापुड़ (उप्र)
.विवेक पुत्र मनोज कुमार निवासी नागल थाना बड़ौत, बागपत (उप्र)
सोमपाल का आपराधिक इतिहास
सोमपाल उर्फ छोटू के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है।

पुलिस व सीआईयू टीम का सराहनीय प्रयास
इस खुलासे में कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में मनोहर सिंह रावत, नितिन चौहान, नंदकिशोर ग्वाडी, विकास रावत, अर्जुन कुमार, देवेंद्र सिंह तोमर, रणजीत तोमर, इंद्रजीत सिंह राणा, सुबोध घिल्डियाल समेत बड़ी संख्या में जवान शामिल रहे। सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक ऋतुराज सिंह, कांस्टेबल हरवीर, उमेश, नरेंद्र और वसीम की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही।

