हरिद्वार, संवाददाता। जनपद हरिद्वार में मौसम विभाग केंद्र की रेड अलर्ट चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए सोमवार, 1 सितम्बर को जिले के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने रविवार शाम 6 बजे जारी बुलेटिन में हरिद्वार जिले के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए कहीं कहीं अत्यंत भारी वर्षा और कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज-चमक तथा आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। इसके साथ ही वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर चलने की चेतावनी भी दी गई है।

डीएम मयूर दीक्षित ने स्पष्ट किया कि आदेश का पालन न करने वाले संस्थानों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 (2) के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और सभी तहसील प्रशासन व संबंधित विभागों को इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि प्रशासन के लिए बच्चों की सुरक्षा और जनहित सर्वोपरि है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए यह फैसला जरूरी था। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के दौरान नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे खतरे की आशंका बनी रहती है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजने के बजाय घर पर सुरक्षित रखना ही सही है।

लोगों से अपील
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इस दौरान पूरी सतर्कता बरतें। अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों के किनारे जाने से परहेज करें। साथ ही बच्चों को सुरक्षित घर पर ही रखें। सावधानी और सतर्कता ही सुरक्षा है। मौसम विभाग की चेतावनी को हल्के में न लें। सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें।

