हरिद्वार, 12 सितंबर। उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस ने अपराध और अवैध हथियारों पर शिकंजा कसा है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान के मुताबिक 11 सितंबर को थाना क्षेत्र में की गई नियमित चैकिंग के दौरान राहुल पुत्र मुकेश, निवासी अग्रवाल कालोनी बाजार लक्सर को 315 बोर का एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था लेकिन उससे पहले ही उसे दबोच लिया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।

गौरतलब है कि कई युवा अब गैंग बनाकर इसी तरह घूम रहे हैं। पढ़ाई लिखाई से दूर, सोशल मीडिया पर रील बनाने और दिखावे में उलझे, गुटबाजी इतनी बढ़ गई है कि फायरिंग जैसी घटनाओं तक अंजाम तक पहुँच रही हैं। कुछ दिन पहले वार्ड नंबर छह में भी लोगों ने कुछ युवकों पर फायरिंग कर फरार होने का आरोप लगाया था। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर अभियान ऑपरेशन लगाम लगातार जारी रहेगा और अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा।

पुलिस टीम में उ0नि0 कर्मवीर सिंह, हे0कानि0 शूरवीर और सिपाही रविन्द्र चौहान शामिल रहे।

