हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) परीक्षा पेपर वायरल मामले के मुख्य आरोपी खालिद मलिक पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बृहस्पतिवार को हरिद्वार के सुल्तानपुर में खालिद के घर के पास उसके परिवार द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।
बताया जा रहा है कि प्रशासन की टीम ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर खालिद के चाचा मुन्ना हसन द्वारा की गई दुकान के अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करने के लिए पहुंची। इस दौरान सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स भी तैनात रही।

इससे पहले खालिद के पिता के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ तौर पर कहा था कि नकल के मामलों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद ही खालिद के घर के पास यह बुलडोजर कार्रवाई की गई।

हालांकि, प्रशासन के अधिकारी इसे केवल अतिक्रमण के खिलाफ रूटीन कार्रवाई बता रहे हैं। सौरभ असवाल, एसडीएम, लक्सर ने बताया कि यह कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ नियमित रूप से की गई है। किसी विशेष मामले से इसका कोई संबंध नहीं है।

