हरिद्वार, संवाददाता। Uksssc पेपर वायरल मामले को लेकर मचे हंगामे के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पुष्कर सिंह धामी अपने जीते जी उत्तराखंड के युवाओं के हितों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। हरिद्वार
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 4 सालों में 25 हज़ार भर्तियां सकुशल संपन्न हो चुकी हैं जबकि अगले 1 साल में 10 हज़ार भर्तियां और की जानी है। Uksssc की परीक्षा में जिस व्यक्ति के द्वारा धांधली का प्रयास किया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अगर भविष्य में कोई भी व्यक्ति नकल के अपराध में शामिल होगा और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के युवा सरकार की बात को समझ रहे हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें बरगलाकर सड़कों पर आने के लिए मजबूर कर रहे हैं।हरिद्वार

बता दे कि सीएम धामी ने साफ किया है कि वो नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी अपनी जांच कर रही है। मुख्य आरोपी खालिद मलिक पुलिस की गिरफ्तार में है। शनिवार को एसआईटी की टीम दो बार उसके घर सुल्तानपुर गांव पहुंची, जहां उसके परिजनों से पूछताछ की गई और सबूत जुटाए गए। रोशनाबाद मुख्यालय में संवाद किया और जट बहादरपुर गांव के स्कूल पहुंचकर स्कूल के स्टाफ से भी पूछताछ की गई है।
हरिद्वार

