देहरादून, 30 सितम्बर। उत्तराखंड सरकार ने रामनवमी के अवसर पर राज्यभर के सरकारी कार्यालयों में 1 अक्टूबर, 2025 (बुधवार) को सार्वजनिक छुट्टी यानी अवकाश घोषित किया है। यह आदेश राज्य सचिव विनोद कुमार की ओर से जारी किया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार, इस दिन बैंक, कोषागार और उपकोषागार में भी अवकाश रहेगा। राज्य सरकार ने धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस पहल की सराहना की है। नागरिकों ने सोशल मीडिया पर भी इस फैसले को उत्साहपूर्वक साझा किया है और सचिव एवं मुख्यमंत्री की तारीफ की है।
राज्य के सभी कार्यालय, नगर निगम और तहसीलें इस दिन बंद रहेंगी। सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि त्योहारों को उल्लास और अनुशासन के साथ मनाएं। छुट्टी

