अनिल शर्मा
लालढांग। हाल ही में हाथियों की मौत की लगातार हो रही घटनाओं ने वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार को पर्यटन सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष एवं दर्जाधारी मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नी पीली पड़ाव गांव पहुंचे। यहां उन्होंने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां दो दिन पूर्व एक हाथी की मौत हुई थी। मंत्री जमदग्नि ने कहा कि कुछ ही समय में जिले में तीन हाथियों की मौत हो चुकी है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने वन अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब करने की बात कही और कहा कि जल्द ही इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए भी ठोस कदम उठाएगी। #हाथी
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। ग्राम प्रधान शशि झंडवाल ने बताया कि जंगली जानवरों के कारण फसलें लगातार नुकसान की चपेट में हैं और लोगों की जानमाल पर भी खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने स्थायी समाधान के रूप में हाथी को रोकने हेतु सुरक्षा दीवार और सोलर फेंसिंग लगाने की मांग उठाई। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि मांगों को प्राथमिकता पर लिया जाएगा और जल्द ही प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। #हाथी
इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी महेश शर्मा, विभागीय कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मंत्री के निरीक्षण से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि अब हाथी समेत उनकी सभी समस्याओं का स्थायी समाधान निकलेगा और हाथियों समेत अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। #हाथी

