हरिद्वार। हरिद्वार में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ट्रेन से कटकर मौत हो जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रेम कुमार के रूप में हुई है, जो एक अमेरिकी कंपनी में टीम लीडर के पद पर कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार सुबह की है जब प्रेम कुमार रेलवे ट्रैक के पास टहलते हुए देखे गए थे। कुछ ही देर बाद उनका शव ट्रैक पर मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था या आत्महत्या। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेम कुमार पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। बताया गया कि हाल ही में उनका तलाक हुआ था, जिसके बाद से वे अवसाद में रहने लगे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अक्सर अकेले रेलवे ट्रैक के आसपास टहलते हुए देखे जाते थे। पुलिस ने यह भी बताया कि तलाक के बाद प्रेम कुमार ने धर्म परिवर्तन किया था। हालांकि, धर्म परिवर्तन का इस घटना से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है, लेकिन पुलिस इसे भी जांच के दायरे में रख रही है। उनके मामा ने बताया कि पहले वे ईसाई धर्म से जुड़े थे और बाद में हिन्दू धर्म अपनाया था।
फिलहाल पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि वे घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं।

