हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशन में जनपद हरिद्वार में मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत पुलिस का अभियान लगातार जारी है। रविवार को कोतवाली लक्सर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में नशीली दवाओं और अवैध शराब की तस्करी में लिप्त कुल छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से सैकड़ों नशीले कैप्सूल, टैबलेट और 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।

मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था नशे का धंधा
कोतवाली लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मेडिकल संचालक आरिफ और उसके साथी समीर अली को हिरासत में लिया। दोनों के कब्जे से नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरिफ मेडिकल स्टोर की आड़ में इन कैप्सूलों की अवैध बिक्री कर युवाओं को नशे का आदी बना रहा था। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

270 Alprazolam टैबलेट के साथ एक और तस्कर गिरफ्तार
इसी क्रम में पुलिस ने अलग कार्रवाई में साजिद अली पुत्र शौकीन निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी, थाना लक्सर को 270 नशीली टैबलेट के साथ पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध भी एनडीपीएस एक्ट के तहत किया गया है।
त्योहारी सीजन में शराब तस्करों पर भी कसी लगाम
त्योहारी सीजन को देखते हुए कोतवाली लक्सर पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान तीन शराब तस्कर सुमित कुमार, मांगे राम और चमन को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी हरिद्वार का सख्त संदेश
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि नशे का व्यापार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीमों को प्रत्येक थाना क्षेत्र में सतत निगरानी और चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र, कॉन्स्टेबल दिगम्बर, उपनिरीक्षक नीरज रावत, कॉन्स्टेबल महेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल, राजेन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल शूरवीर तोमर, शमशेर खां, कॉन्स्टेबल रविन्द्र चौहान, देवेन्द्र सिंह, संजय पंवार और महावीर सिंह

