हरिद्वार, 25 अक्टूबर। यातायात नियमों की अनदेखी और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ हरिद्वार की सिडकुल थाना पुलिस ने शनिवार की रात सख्त कार्रवाई की। सिडकुल थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने नौ लोगों को ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में हिरासत में लिया और उनके नौ वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा स्वयं पुलिस टीम के साथ रातभर सड़कों पर मौजूद रहे और उन्होंने चेकिंग अभियान की अगुवाई की। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के आदेशों के तहत जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रात्रिकालीन शांति व्यवस्था बनाए रखना और सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकना है।

कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह दूसरों की जान के लिए भी खतरा है। सिडकुल थाना क्षेत्र में देर रात गश्त और चेकिंग के दौरान नौ वाहन चालकों को नशे की हालत में ड्राइविंग करते पाया गया। सभी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भी भेजी गई है।

