हरिद्वार, 28 अक्टूबर। हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वन्यजीवों के आबादी वाले इलाकों में घुसने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मंगलवार को लक्सर रेंज के रायपुर गांव में एक विशालकाय अजगर दिखाई देने से गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि करीब 15 फुट लंबे अजगर को ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में देखा, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर राजाजी टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। रेस्क्यू के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा रहे और इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए।

रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल टीम भेजी गई थी। टीम ने पूरी सावधानी बरतते हुए अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। उन्होंने कहा कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ है, जिसे जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। इस तरह के वन्यजीव हमारे पारिस्थितिक तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, इसलिए ग्रामीणों से अपील है कि किसी भी वन्यजीव के दिखने पर घबराएं नहीं, तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

