हरिद्वार, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध धार्मिक ढांचों के विरुद्ध कार्रवाई प्रदेशभर में जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी एक अवैध मजार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मजार के साथ साथ करीब दो बीघा भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था, जिसे चिह्नित कर हटाया गया है।
कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों द्वारा विरोध भी किया गया, लेकिन पुलिस बल की तैनाती और प्रशासन की तैयारी के चलते किसी प्रकार की बाधा नहीं आई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पहले ही पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाईश कार्य और आवश्यक कागजी औपचारिकताएं पूरी कीं। उसके बाद ही अवैध निर्माण को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई।
एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि कब्जाधारियों को 15 दिन पहले नोटिस जारी कर मजार से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में कोई भी वैध दस्तावेज जमा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या धार्मिक ढांचा बिना अनुमति के बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

