हरिद्वार। दिवाली की छुट्टियों के दौरान खाली पड़ी फैक्ट्री में सेंधमारी करने वाले दो चोरों को सिडकुल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी का खुलासा हो गया है। वहीं चोरी का माल खरीदने वाले फरार कबाड़ी और एक अन्य चोर की तलाश जारी है। पुलिस अब कबाड़ी के गोदाम को सीज करने की तैयारी में जुटी है।
थाना सिडकुल क्षेत्र स्थित जे.आर. फार्मास्यूटिकल कंपनी में 21 अक्तूबर को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अल्युमिनियम डाई, अल्युमिनियम गाइड, वायर मोटर, पीतल का फीडर डाई, पंच समेत कई महंगे उपकरण चोरी कर लिए थे। इस संबंध में थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया था। टीम ने मामले की जांच के दौरान 23 अक्तूबर की सुबह आईएमसी चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चोरी के माल से लदे एक ई-रिक्शा को रोका गया, जिसमें दो संदिग्ध सवार थे। तलाशी लेने पर उनके पास से वही चोरी का सामान बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम आसिफ पुत्र रईसुद्दीन निवासी आगरा (वर्तमान निवासी रोशनाबाद, सिडकुल) और फैजान पुत्र इनाम अली निवासी फिरोजाबाद (वर्तमान निवासी रोशनाबाद, सिडकुल) बताया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ 18 अगस्त की रात करीब 1 बजे फैक्ट्री की दीवार फांदकर वहां से बिजली के तार और लोहे का सामान चोरी किया था। चोरी का कुछ सामान उन्होंने डेंसो चौक स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में बेच दिया था, जबकि बाकी माल उन्होंने झाड़ियों में छिपा दिया था। गुरुवार को वही छिपाया गया माल दोबारा बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। बरामद सामान की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा का कहना है कि फरार कबाड़ी और एक अन्य आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

पुलिस टीम में
- उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, थाना सिडकुल
- हेड कांस्टेबल देशराज
- कांस्टेबल प्रदीप
- कांस्टेबल राजेश कुमार
- कांस्टेबल गजेंद्र

