उत्तराखंड। गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर उत्तराखंड सरकार ने अवकाश में बदलाव किया है। पहले यह छुट्टी 24 नवंबर को घोषित की गई थी, लेकिन शासन ने अब इसे संशोधित करते हुए 25 नवंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। शासन स्तर से इस संबंध में रविवार को आदेश जारी कर दिए गए।

नए आदेश के अनुसार अब 24 की बजाय 25 नवंबर को पूरे प्रदेश में शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व अधीनस्थ विभागों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। आदेश जारी होते ही विभिन्न संगठनों के बीच सूचना प्रसारित कर दी गई है। बता दे कि योगी सरकार ने भी दो दिन पहले इसी तरह 24 की जगह 25 नवंबर के अवकाश से संबंधित आदेश जारी किया था।

