हरिद्वार, संवाददाता। शिवालिक नगर स्थित सीआईएसएफ चौराहे के पास देवराना रेस्टोरेंट के सामने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल bhel की बाउंड्रीवॉल को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। बार बार बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया जाना सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्द खड़े कर रहा है। साथ ही अवैध कब्जे की ओर भी इशारा कर रहा है। लिहाजा भेल प्रबंधन की ओर से रानीपुर कोतवाली में लिखित शिकायत देकर ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
गौर हो कि बीएचईएल bhel देश की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई है और इसकी सभी परिसंपत्तियां सरकारी संपत्ति की श्रेणी में आती हैं। ऐसे में बाउंड्रीवॉल का बार-बार तोड़ा जाना सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है। उपनगरी क्षेत्र के नियमित निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि संबंधित स्थान पर बाउंड्रीवॉल टूटी हुई थी। तुरंत ही संपदा विभाग की सर्विलांस टीम को मौके का मुआयना करने के निर्देश दिए गए। सर्वेक्षण में यह भी सामने आया कि पूर्व में भी इसी स्थान पर इसी प्रकार के प्रयास किए जा चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार इन घटनाओं के पीछे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की नीयत होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
भेल bhel के संपदा विभाग ने बताया कि पहले भी ऐसे प्रयासों को समय रहते विफल किया गया था, लेकिन बार-बार दीवार क्षतिग्रस्त होने से सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही बार बार मरम्मत कार्य कराने में सरकारी धन का अनावश्यक व्यय होना भी चिंता का विषय है। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
घटना के संबंध में बीएचईएल bhel के नगर प्रशासक संजय पंवार ने रानीपुर थाने में तहरीर देकर मामले की निष्पक्ष जांच और ऐसा करने वाले आरोपियों की तलाश करने का अनुरोध किया है। साथ ही परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की भी मांग की है। शिकायत मिलते ही रानीपुर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

