अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत दो तस्करों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 37.70 ग्राम स्मैक और तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान को देखते हुए जिले में नशा तस्करों पर विशेष कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार देर रात सज्जनपुर पीली तिराहा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध मिले। तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी सुमित थपलियाल, निवासी चन्द्रनगर, रेसकोर्स, देहरादून (31) और अनिल चड्ढा, निवासी मोनाल एन्क्लेव, बंजारावाला, देहरादून (51) हैं।
श्यामपुर थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि दोनों के खिलाफ थाना श्यामपुर में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

