हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में बुधवार सुबह गंगनहर किनारे टस्कर हाथी का शव मिलने से वन प्रभाग में हड़कंप मच गया। हाइटेंशन लाइन के नीचे झाड़ियों के बीच हाथी का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही वन प्रभाव की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। अधिकारियों का दावा है कि करंट लगने से हाथी की मौत हुई है। फिलहाल हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह हरिद्वार वन प्रभाग की टीम बहादराबाद बीट में गश्त कर रहे थी। तभी उन्हें गंगनहर किनारे झाड़ियों के बीच एक हाथी का शव बरामद हुआ। इसके बाद उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, एसडीओ पूनम सिलोरी और रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी तुरंत मौके पर पहुंचे।

डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि करंट लगने से हाथी की मौत हुई है। जिस स्थान पर हाथी का शव मिला है, उसके ठीक ऊपर बिजली की तारें गुजर रही हैं। उन्होंने बताया कि जंगल में विद्युत पोल झुका हुआ है जिसके कारण बिजली की तारें बहुत नीचे झुक गई। इन्हीं तारों की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई होगी। उन्होंने बताया कि विद्युत पोल की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा गया था। फिलहाल हाथी के दोनों दांत सुरक्षित हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

