हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद में गुरुवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 22 वर्षीय मृतक युवक का नाम उमेश कुमार है जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के शादाबपुर गांव का निवासी है और वर्तमान में हरिद्वार के रावली महदूद में किराए पर रह रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस की प्राथमिक जांच में आमने आया है कि युवक को शायद सोते समय हार्ट अटैक आया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। फिर भी पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में शरीर पर किसी भी तरह की चोट का निशान नहीं मिला है इसलिए प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। इसके अलावा हरिद्वार के ही कनखल थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग का कमरे के अंदर सड़ा गला शव बरामद होने से सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस के मुताबिक उमेश कुमार पुत्र जयप्रकाश अपनी पत्नी हिमानी के साथ रावली महदूद निवासी स्वराज कुमार के घर में किराये पर रहता है। गुरुवार सुबह उमेश अपनी पत्नी के साथ ससुराल में गया था। कुछ देर ससुराल में बिताने के बाद वो पत्नी को उसकी मां के कमरे पर छोड़कर अपने कमरे पर आ गया। घर आने के बाद सो गया। कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी भी घर लौटी और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर मकान मालिक को बुलाया गया। आवाज सुनकर अन्य पड़ोसी भी वहां पहुंच गए। पड़ोसियों की मदद से कुंडी खोली गई, जहां उमेश बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसे 108 एंबुलेंस के जरिए उमेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया। युवक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। फिर भी युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक मौत का कारण लग रहा है लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

