हरिद्वार – सोमवार देर रात जमीनी विवाद के चलते लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित बहादरपुर गांव में एक ग्रामीण की हत्या सनसनी मच गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया लेकिन मंगलवार को दिन में मृतक के परिजन और ग्रामीण शव लेकर कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान सैनी समाज और भाकियू क्रांति के कई नेता भी मौजूद रहे।
आरोपियों की गिरफ्तारी और बाजार चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग पर अड़े ग्रामीणों ने कोतवाली के नजदीक शव रखकर हंगामा किया। करीब चार घंटे तक चले हंगामे के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बाजार चौकी इंचार्ज अंशुल अग्रवाल को लाइन हाजिर करने के साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
शाम को एसएसपी के आश्वासन पर ग्रामीण शव का दाह संस्कार करने को राजी हुए। एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई कर जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।