हरिद्वार – हरिद्वार में बहादराबाद स्थित जया मैक्सवेल हॉस्पिटल द्वारा ज्वालापुर में राजलोक कॉलोनी स्थित कुशवाहा धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन। शिविर में करीब 300 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई एवं रक्तदान किया। इस दौरान रानीपुर विधायक आदेश चौहान, स्थानीय प्रधान और रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी ज्वालापुर के अध्यक्ष धीरेंद्र उपस्थित रहे। जया मैक्सवेल अस्पताल द्वारा समय समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर आयोजित करता आ रहा है।
खासकर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से ही अस्पताल की स्थापना की गई है। इस अस्पताल में बेहतर उच्च कोटि के डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है। अस्पताल में सभी रोगों के इलाज के साथ साथ कम खर्च पर इलाज होता है। सबसे खास बात जया मैक्सवेल अस्पताल में आयुष्मान कार्ड और अन्य प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के साथ टाई अप है और पैनल में मौजूद कंपनियों के आधार पर बिना किसी परेशानी के मरीज अपना इलाज करा सकते हैं। पिछले कुछ सालों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करके जया मैक्सवेल ने अपनी अलग पहचान बनाई है। स्थानीय लोगों के साथ साथ दूर दराज से आने वाले लोग यहां संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।