हरिद्वार – हरिद्वार में कांवड़ मेला अपनी चरम सीमा पर चल रहा है और डाक कांवड़ का आगमन भी शुरू हो गया है। बिना साइलेंसर वाली बाइक को लेकर हरिद्वार पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बीती श्याम हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना साइलेंसर और प्रेशर होने वाली 64 बाइक को सीज कर दिया। इसके अलावा 34 बाइक सवारों का चालान काटकर ₹31000 का जुर्माना वसूला गया।
वहीं इस कार्रवाई को देखकर तीन बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हाईवे पर चलाए गए इस चेकिंग अभियान से कांवड़ियों में हड़कंप मचा रहा। हरिद्वार के एसएसपी के सख्त निर्देश है की कावड़ मेले के दौरान बिना साइलेंसर वाली और प्रेशर हॉर्न वाली बाइक पर प्रतिबंध लगाया जाए। ऐसे बाइक सवारों पर कार्रवाई की जाए।
हरिद्वार के शंकराचार्य चौक, हरि लोक तिराहे, सर्वानंद घाट और चंडी चौक, जटवाड़ा पुल आदि चौक चौराहों पर पुलिसकर्मियों ने चेकिंग अभियान चलाया और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई को देखते हुए तीन बाइक सवार अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
एसएसपी ने अपील की है कि शांतिपूर्ण तरीके से जल भरने हरिद्वार आए और यातायात के नियमों का पालन भी किया जाए।