हरिद्वार – हरिद्वार में गंगा चेतावनी के निशान के ऊपर बह रही है। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे गंगा उफान पर है। हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293. 45 रिकॉर्ड किया गया है। इसके साथ ही सोलानी नदी भी उफनाई हुई है। दोपहर 12 बजे के आसपास सोलानी नदी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया था लेकिन उसके बाद जल स्तर कम हो गया।
गंगा और सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं यूपी सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं।

यूपी सिंचाई विभाग के जेई हरीश कुमार ने बताया कि बारिश अगर इसी तरह जारी रही तो शाम तक गंगा का जलस्तर और भी ज्यादा बढ़ सकता है। लेकिन वर्तमान में किसी भी तरह कोई चिंताजनक स्तिथि नहीं है। वो लगातार उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज रहे हैं।

लक्सर के एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि बारिश की वजह से सोलानी नदी का जल स्तर बढ़ गया है लेकिन चिंताजनक स्तिथि बिल्कुल नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष सोलानी नदी के कारण लक्सर और खानपुर क्षेत्र में भयंकर बाढ़ आ गई थी। इस बार भी सोलानी का जल स्तर बढ़ने से लोगों की चिंता जरूर बढ़ गई है।