हरिद्वार – पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को केदारनाथ यात्रा पर विपक्ष द्वारा दिए गए सुझाव सकारात्मक लगे। उन्होंने कहा कि इन सुझावों पर सरकार को विचार जरूर करना चाहिए।
दरअसल केदारनाथ में हुए भूस्खलन के बाद सरकार ने यात्रा पर रोक लगा दी थी। बावजूद इसके भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने केदारनाथ के दर्शन कर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर दी। इसके बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया और सिस्टम पर सवाल खड़े किए।
विपक्ष के हमले के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का बड़ा बयान सामने आया। हरिद्वार में एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे निशंक ने कहा कि “शासन प्रशासन की कमी को उजागर करने के लिए विपक्ष होता है। ऐसे समय में यदि विपक्ष कोई बात कहता है तो सरकार और शासन को सकारात्मक सुझावो को गतिविधियों में लाना चाहिए। उन्हें लगता है कि इस पर चर्चा करके सहयोगियों से बातचीत करनी चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक ने यह भी कहा कि सरकार केदारनाथ मैं आई समस्याओं का समाधान जरूर करेगी।“