हरिद्वार – हरिद्वार में प्रस्तावित हर की पैड़ी कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस जन जागरण यात्रा निकालने जा रही है। 9 से 14 अगस्त तक चलने वाली जन जागरण यात्रा हर की पैड़ी से शुरू होगी। आज कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कांग्रेस नेताओं के साथ हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कॉरिडोर को लेकर स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भ्रम बना हुआ है और सरकार इस योजना की स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है। लगातार कॉरिडोर प्रोजेक्ट का लोग विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस भी योजना के विरोध में जन जागरण यात्रा निकलेगी।
“हर की पौड़ी कॉरिडोर योजना के विरोध में कांग्रेस हर की पौड़ी से जन जागरण यात्रा शुरू करेगी। इस योजना से हरिद्वार के व्यापारियों के साथ ही स्थानीय जनता को बड़ा नुकसान होगा। कांग्रेस व्यापारियों और जनता के साथ है। – रवि बहादुर, विधायक कांग्रेस“
कॉरिडोर योजना को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। चोरी छिपे से सर्वे किया जा रहा है। सरकार को कॉरिडोर योजना की डीपीआर सार्वजनिक करनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो जन आंदोलन भी किया जाएगा। – संजय पालीवाल, पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री”