हरिद्वार – हर की पौड़ी कॉरिडोर योजना को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने सामने है। कांग्रेस ने इस योजना के विरोध में जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को कनखल के चौक बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कॉरिडोर योजना के विरोध में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। शाम को भाजपा ने हवन यज्ञ वाले स्थान पर गंगाजल छीदककर उसका शुद्धिकरण कर दिया।
गौरतलब है कि भाजपा की धामी सरकार के राज में हर की पौड़ी के सौंदर्यकरण के लिए कॉरिडोर योजना लाई गई। बिना व्यापारियों को विश्वास के लिए योजना को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो गया है। लेकिन सबसे पहले हरिद्वार के व्यापारियों के योजना का विरोध किया और किसी प्रकार की तोड़फोड़ ने करने की मांग सरकार से की गई।
निकाय चुनाव नजदीक आते की कांग्रेस ने कॉरिडोर योजना को मुद्दा बना लिया और योजना का पुरजोर तरीके से विरोध करना शुरू कर दिया। चेतावनी दी है कि जनता का उत्पीड़न नहीं होने देंगे और हर की पौड़ी कॉरिडोर योजना के विरोध में जन जागरण में यात्रा निकालेंगे।
कई चरणों में इस यात्रा का आयोजन होगा। गुरुवार को सबसे पहले कंट्रोल के चौक बाजार में राज्य सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन नियुक्त किया गया हर की। इस दौरान हर की पौड़ी कॉरिडोर योजना पर सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की दौरान कई गंभीर आरोप भी राज्य सरकार पर लगाएंगे।
हकीकत सामने आने के बाद अब भाजपा भी इस मुद्दे को कांग्रेस के हाथ से मुद्दा लपकता चाहती है। शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस स्थान पर गंगाजल छोड़ दिया जहां पर कांग्रेस ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया था। भाजपा ने आरोप लगाए की कांग्रेस कॉरिडोर योजना को जनता को जनता को भ्रमित कर रही है। कहीं कोई तोड़फोड़ नहीं होगी।