हरिद्वार – हरिद्वार में बस स्टैंड के बाहर ऑटो खड़े करने को लेकर ई रिक्शा चालकों को और ऑटो ड्राइवरों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। झगड़े में दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कई लोग एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे लोगों को मायापुर पुलिस चौकी लाया गया।
बताया जा रहा है कि ई रिक्शा स्टैंड के बाहर ऑटो खड़ा करने को लेकर कई दिनों से तनाव बना हुआ था। जो आज झड़प में बदल गया।
दोनों पक्षों की ओर से मायापुर पुलिस चौकी में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है। वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।