हरिद्वार – हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी। सूचना मिलते ही बहादराबाद चौकी इंचार्ज प्रदीप राठौर पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कार में सवार दोनों लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक देर रात तेज बारिश के बीच एक कार बहादराबाद से ज्वालापुर की तरफ जा रही थी। कार में जूस कंट्री निवासी दो लोग सवार थे। जैसे ही यह कार कावड़ पटरी पर पहुंची तभी कर चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और सीधा कार गंग नहर में जा गिरी। राहगीरों द्वारा तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बहादराबाद चौकी इंचार्ज प्रदीप राठौर तुरंत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और भारी बारिश में कड़ी मशक्कत करके कर सवार दोनों लोगों को गंग नहर के गहरे पानी के बीच से बाहर निकाला।
प्रदीप राठौर ने बताया कि कार सवार दोनों लोग सुरक्षित है। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। वक्त रहते हुए सफल रेस्क्यू किया गया। सुबह होने पर कार को भी गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया है।