हरिद्वार – हरिद्वार में वेतन संबंधी और नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना दे रहे गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के नाराज तीन कर्मचारियों टंकी पर चढ़ गए। जिन्हें नीचे उतारने के लिए पुलिस और प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सफाई कर्मचारियों के धरने को सामाजिक संगठन सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने समर्थन दिया था।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि वे यूनिवर्सिटी प्रशासन से वार्ता करने गए थे। इस दौरान यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने उनके साथ अभद्रता की। जिससे नाराज होकर यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी और सुराज सेवा दल का एक कार्यकर्ता। कुल तीन लोग टंकी पर चढ़ गए। मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के हस्तक्षेप पर अभद्रता करने वाले यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने कर्मचारियों से माफी मांगी और माफी वाला वीडियो भेजा गया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।