हरिद्वार, 01 अक्टूबर। हरिद्वार में रविवार की रात हुई जंगली हाथी की मौत किसान द्वारा खेत में करंट छोड़ने से हुई थी। जांच के बाद वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि बीते रविवार की रात 45 साल के नर हाथी की करंट लगने से आकर मौत हो गई थी। फॉरेस्ट रेंज श्यामपुर के सज्जनपुर पीली गांव में हुए हादसे के बाद डिपार्टमेंट हर एंगल पर जांच कर रहा था। हरिद्वार डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने जानकारी दी की जांच में किसान रामकुमार ने खेत में जंगली जानवरों को आने से रोकने के लिए करंट फैलाया गया था। जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मौके पर एक्सपर्ट और अन्य सभी एंजल से जांच में सामने आया कि एक ग्रामीण ने खेतों में जंगली जानवर घुसने से रोकने के लिए करंट छोड़ा था। राजकुमार नाम के किसान के खेत में ही तार भी पाए गए। लिहाजा उसे गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया है।