हरिद्वार, 11अक्टूबर। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर पौदल मार्ग जंगली हाथी आ धमका। सुबह सवेरे हाथी को देख मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि हाथी से किसी श्रद्धालु का सामना नहीं हुआ।
बता दे कि अभी तक जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथी दिखाई दे रहे थे। मगर आज सुबह सवेरे मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर हाथी आ गया। रामनवमी के अवसर पर सुबह चार बजे श्रद्धालु मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं अफरा तफरी मच गई। मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि हाथी को देख उनकी सांसे थम गई थी।

जिस वक्त हाथी आया था उस वक्त बड़ी संख्या में लोग पैदल मार्ग से मंदिर जा रहे थे। जैसे तैसे करके हाथी से छिपकर उन्होंने अपनी जान बचाई। लिहाजा वन विभाग और राजाजी प्रशासन को हाथी रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिएं।