हरिद्वार, 13 अक्टूबर। रविवार दोपहर हरिद्वार की चंडीघाट बस्ती में आग लगने से कई लोग बेघर हो गए। पीड़ितों की मदद के लिए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी आगे आए और बस्ती में जाकर उन्होंने पीड़ित परिवारों को राशन बांटा। इतना ही नहीं उन्होंने प्रत्येक पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी दी। बता दे कि आज दिन में अचानक लगी आग से 17 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी और झोपड़िया में रहने वाले लोग बेघर हो गए। प्रशासन ने पीड़ितों की मदद करने के लिए महंत रविंद्रपुरी का आभार भी व्यक्त किया।

दरअसल हरिद्वार के चंडीघाट स्थित एक बस्ती में आग लगने से अफरा तफरी मच गई थी। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा झुग्गी झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई और उनमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। गनीमत रही की आग में कोई जनहानि नहीं हुई। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। तीन गाड़ियों की मदद से करीब 02 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर आग पर काबू पाया गया।

इस अग्निकांड में कुल 17 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई जिससे वहां रहने वाले लोगों के सामने खाने पीने तक का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में एसडीएम अजयवीर सिंह प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर पीड़ितों की मदद की। एसडीएम अजयवीर सिंह के आग्रह पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने असहाय हुए लोगों के मदद के लिए आगे आए।

महंत रविंद्रपुरी ने तुरंत ही राशन की किट पैक कराई और एसडीएम अजयवीर सिंह के साथ शाम को ही चंडी घाट बस्ती में घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पीड़ित महिलाएं रोने तक लगी। तुरंत ही पीड़ित को आर्थिक मदद के साथ साथ राशन किट वितरित की गई।
