हरिद्वार, 26 अक्टूबर। कनखल थाना पुलिस ने शनिवार शाम विशेष अभियान चलाया और खुलेआम शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों को पकड़कर चालान काटे गए। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थानों पर रेहड़ी लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
दरअसल फेस्टिव सीजन को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे हरिद्वार जनपद में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश के अनुपालन में शनिवार शाम को कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के नेतृत्व में कई टीमें बनाई गई। टीमें बनाकर कनखल थाना क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे। इतना ही नहीं खुलेआम शराब पिलाने वाले रेहड़ी और फड़ लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। सभी के नकद चालान काटे गए और हाथ में चालान थमाकर फोटो सेशन भी कराया गया।
“कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि 30 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर कुल 7500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। त्यौहारों को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।”