लालढांग, हरिद्वार। लालढांग ग्राम पंचायत की खुली बैठक ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। पंचायत भवन में हुई बैठक में ग्राम पंचायत के गावो के समस्याओं को ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार ने कार्यवाही रजिस्टर में कार्यवाही लिखी गयी। ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी गांव सड़को, पेंशन, आदि से अवगत कराया। चमरिया गांव में लटक रही बिजली तारो के बारे में ग्रामिणो ने अवगत कराया कि गांव जहाँ तहा बिजली की तारे लटके होने से खतरा बना रहता हैं।
वही चमरिया गांव के ग्रामीण नारायण सिंह ने गेंडीखाता में लालढांग नाम से लगे बोर्ड को हाइवे पर लगाया जाय ताकि हरिद्वार से लालढांग आने वाले वाहनों को लालढांग लिखा होने से लालढांग आ सके इस समय जो बोर्ड लगा वो लालढांग मार्ग पर लगा होने से हरिद्वार से आने वाले वाहनों नही दिखाई देता, और लालढांग आने वाले लोग सीधे निकल जाते हैं।जिससे काफी आगे जाकर टर्न मारना पड़ता हैं।
बैठक में इन समस्याओं पर भी चर्चा कर कार्यवाह में सम्मिलित किये गए।बैठक में जन्म मृत्यु पर चर्चा की गई। विकलांग पेंशन पर भी चर्चा की गई।
बैठक में ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल, उप प्रधान रिहान ,गीता जोशी, सुखदेव सिंह ,मंजू ,संदीप कुमार ,संजय नेगी ,बीना देवी, गोपाल सिंह ,शोभा देवी,अनिता तड़ियाल आदि मौजूद रहे।