हरिद्वार, 07 अक्टूबर। त्योहारों के चलते मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है। मंगलवार तड़के करीब पांच बजे विभाग की टीम ने भगवानपुर क्षेत्र के बालेकी युसुफपुर गांव में छापा मारकर एक वाहन से लगभग एक क्विंटल मिलावटी पनीर बरामद किया। बताया जा रहा है कि यह पनीर बाजार में सप्लाई होने जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही टीम ने वाहन को पकड़ लिया।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम.एन. जोशी ने बताया कि बरामद पनीर के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पनीर की क्वालिटी संदिग्ध पाई गई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर संबंधित सप्लायर और निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बरामद पनीर को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

टीम में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी भी शामिल रहे। एम एन जोशी का कहना है कि त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए अभियान तेज किया गया है। जिलेभर में होटलों, मिठाई की दुकानों और डेयरी उत्पाद विक्रेताओं की जांच लगातार जारी रहेगी। #पनीर

एम.एन. जोशी ने बताया कि विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है। उपभोक्ताओं से भी अपील की गई है कि वे खाद्य पदार्थ खरीदते समय सतर्क रहें और किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत विभाग को दें। #पनीर

