हरिद्वार, 08नवंबर। हरिद्वार में फॉरेस्ट क्रिकेट लीग का आगाज हो गई है। टूर्नामेंट में उत्तराखण्ड राज्य के वन विभाग की 8 टीमें प्रतिभाग कर रही। गुरुवार को हरिद्वार सुपर किंग्स और एफ०सी० सी० रामनगर के बीच पहला मैच खेला गया। इस मौके पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
सर्वप्रथम टॉस जीतकर एफ०सी०सी० रामनगर द्वारा बैटिंग की गई। जिसमे उनके द्वारा 20 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 147 रनों का लक्ष्य हरिद्वार सुपर किंग्स को दिया। जिसमे सर्वाधिक रन गौख उप्रेती ने 42 गेंदों पर 2 चौको के साथ 32 रनो का शानदार पारी खेली। साथ ही हरिद्वार सुपर किंग्स की ओर से गोविन्द ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार सुपर किंग्स को एफ०सी०सी० रामनगर ने मात्र 91 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया। विजेता टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट वीरेन्द्र ने 3 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
इसके अतिरिक्त फौरेस्ट किक्रेट लीग 2024 का दूसरा मैच खेलने उतरी तराई चैलेन्जर फौरेस्ट पेन्थर, देहरादून के मध्य खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर तराई चैलेन्जर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तराई चैलेन्जर टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 143 रन बनाये। सर्वाधिक रन नरेन्द्र सिंह 18 गेंदो पर 3 चौको के साथ 22 रनो की शानदार पारी खेली साब ही फॉरेस्ट पेन्थर की ओर से कृष्णा ने 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी फॉरेस्ट पेन्थर को तराई चैलेन्जर ने मात्र 101 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया। विजेता टीम की ओर से सर्वाधिक विकेट नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने 3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। दूसरे मैच मे मुख्य अतिथि के रूप में वन कार्मिको का मनोबल बढाने का कार्य विनय राठी, चन क्षेत्राधिकारी, रुड़की रेंज द्वारा किया गया। विजेता टीम के खिलाडियों को मैन ऑफ द मैच व फाईटर ऑफ द मैच का खिताब दिया।