हरिद्वार, 22 नवंबर। हरिद्वार रहने वाली छात्रा दीपांशी ने पूरे प्रदेश में हरिद्वार का नाम रोशन किया। दीपांशी ने बीएससी माइक्रोबायोलॉजी में यूनिवर्सिटी टॉप किया। उनकी उस उपलब्धि पर राज्यपाल ने उन्हें सम्मानित किया। बता दे कि दीपांशी हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित HEC कॉलेज की छात्रा रही। कॉलेज से उसने BSC माइक्रोबायोलॉजी किया। एकाग्र होकर पढ़ाई की और श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी से सबसे ज्यादा अंक लाकर अपने परिवार, कॉलेज और हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया। ऋषिकेश में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी का प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। राज्यपाल गुरमीत सिंह और कुलपति द्वारा सभी टॉपर छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
दीपांशी वर्तमान में मेरठ के IIMT से MSC माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा हैं। उन्होंने रिसर्च एंड डेवलपमेंट माइक्रोबायोलॉजी फील्ड चुना है और भारत के बड़े संस्थानों को अपनी सेवाएं देने जाती हैं। फिलहाल उनका उद्देश्य है कि वह एमएससी में भी गोल्ड मेडल प्राप्त करें इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है। अपनी उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अध्यापक, और माता पिता के साथ ही भाई बहनों को दिया है, जिन्होंने समय समय पर उनकी हौसला अफजाई की।
बता दे कि मानसी के पिता रामकिशोर धीमान इंडियन नेवी से रिटायर्ड अधिकारी हैं। देश सेवा के साथ-साथ उन्होंने बच्चों की पढ़ाई और परिवार का भी ध्यान रखा। होने की प्रेरणा से दीपांशी ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत की और निरंतर लक्ष्य बनाकर पढ़ाई कर रही हैं।