हरिद्वार, 04 दिसंबर। हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस ने बैरागी कैंप हेलीपैड के पास से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम शंकर है जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का निवासी है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 20.22 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और XUV कार भी बरामद की है। बरामद इसमें की मार्केट वैल्यू करीब ₹6 लख रुपए बताई जा रही है।
दरअसल कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े निर्देश पर हरिद्वार पुलिस सघन अभियान चलाकर संदिग्धों की पड़ताल कर रही है। लगातार की जा रही इस कार्यवाही के चलते नशा तस्करी सहित विभिन्न वारदात और अपराधों में लिप्त असमाजिक तत्व पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।

सघन चैकिंग के चलते मिल रही सफलता के क्रम में थाना कनखल पुलिस ने बीती रात बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बैरागी कैम्प हेलीपेड के पास XUV 500 कार से 20 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक व एक इलेक्ट्रोनिक तराजू की बरामदगी की गई। बी.ए. पास आरोपी चालक मुनाफे के लिए कुछ समय पहले ही स्मैक तस्करी व बिक्री के धंधे में जुड़ी था। शुरुआती सफलता मिलने पर आरोपी ने जल्द अमीर बनने की हसरत मन में पाल मुरादाबाद से हरिद्वार का रुख किया था लेकिन पहली ही बार में हरिद्वार पुलिस द्वारा धर लिया गया।
पकड़े गए आरोपी का विवरण-
1- शंकर कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी रेलवे हरथला कॉलोनी थाना को0 सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0)
पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल
2-उ0नि0 धनराम शर्मा
3-हे0का0 रविन्द्र तोमर
4-का0 संजू सैनी