हरिद्वार। चुनाव आयोग द्वारा घोषणा करने के बाद निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे दावेदारों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। हरिद्वार नगर निगम से अपनी माता के लिए मेयर पद की दावेदारी कर रहे कांग्रेस नेता एडवोकेट वरुण बालियान को समस्त बार एसोसिएशन का समर्थन मिला है। रोशनाबाद कोर्ट में सभी साथी और सीनियर अधिवक्ताओं ने वरुण बालियान को न सिर्फ अपना समर्थन किया बल्कि जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।
गौरतलब है कि वरुण बालियान लंबे समय से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने यूथ कांग्रेस से लेकर मेन कांग्रेस में कई पदों पर रहकर पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ाने का काम किया। वरुण पूर्व दिवंगत विधायक अमरीश कुमार के करीबी रहे हैं। इसलिए उन्हें भी हरिद्वार नगर निगम से कांग्रेस का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। उनका दावा है कि यदि पार्टी उनकी माता जी को टिकट देती है तो निश्चित रूप से इस बार भी वो मेयर की सीट कांग्रेस को ही जिताएंगे।
समर्थन देने के मौके पर एडवोकेट सुधीर त्यागी, एडवोकेट जे पी मनरिया, एडवोकेट सुधीर त्यागी, एडवोकेट रजनी शर्मा, एडवोकेट सुभाष चन्द्र राणा, एडवोकेट शबाना ख़ान, एडवोकेट अशोक कश्यप , एडवोकेट राव शबात अली, एडवोकेट राव फ़रमान, एडवोकेट रजनी शुक्ला, सुमित त्यागी, एडवोकेट शबाना, एडवोकेट आयुष सिंह चौहान, एडवोकेट शोपिंन चौधरी, एडवोकेट विमल, एडवोकेट वीर गुज्जर आदि लोग मोजूद रहे।