हरिद्वार। देर रात हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश का नाम नजाकत अली पुत्र केसर है जो अहमद नगर, नई बस्ती, बरेली का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से 101.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। फरार दूसरे बदमाश की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और अन्य अधिकारी देर रात ही जिला अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों के मामले की जानकारी जुटाई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि देर रात ज्वालापुर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। जटवाड़ा पुल के पास बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तो संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे। रेगुलेटर पुल के पास बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस के जवाबी फायरिंग में बाइक पर पीछे बैठे बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर जिला अस्पताल ले जाया गया।

एसएसपी ने बताया कि दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक लेकर हरिद्वार में तस्करी करने आए थे। घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास कंगाल जा रहा है और फरार हुए बदमाश की गहनता से तलाश की जा रही है।