लक्सर, हरिद्वार। हरिद्वार के लक्सर में शुक्रवार को दिनभर तनावपूर्ण माहौल रहा। जगह जगह लोगों की भीड़ पुलिस से उलझती दिखाई दी और केवी इंटर कॉलेज मैदान जाने की जिद पर अड़ी रही। मगर पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर महापंचायत नहीं हो पाई। आलम ये रहा कि पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा और गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर डाला। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की चेतावनी दी है।
बता दे कि खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चुनावी जंग चली आ रही है। पहले चैंपियन ने उमेश कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसके जवाब में विधायक उमेश कुमार ने लंढौरा रंग महल जाकर चैंपियन को ललकारा था। इसके बाद चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के रुड़की कार्यालय पर जा पहुंचे और वहां मारपीट तथा अंधाधुंध फायर झोंक दिए।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किया। मुकदमे दर्ज करने के बाद चैंपियन को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया और उमेश कुमार को कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई थी। चैंपियन के जेल जाने के बाद 29 जनवरी को लंढौरा रंग महल में गुर्जर महापंचार बुलाई गई जिसमें बड़ी संख्या में आसपास से गुर्जर समाज के लोग पहुंचे थे। विधायक उमेश कुमार ने भी 31 जनवरी को महापंचायत का आह्वान किया।

हालांकि नेशनल गेम्स के आयोजन को देखते हुए दोनों ही नेताओं ने महापंचायत को टाल दिया था। मगर अंदरखाने महापंचायत को अमली जामा पहनाया जा रहा था। 31 जनवरी को लक्सर में भी बड़ी संख्या में उमेश कुमार के समर्थक जुटने लगे। मगर पहले से ही अलर्ट पुलिस होने वाले हंगामे को भांप गई थी। उमेश कुमार के कार्यालय के पास केवी इंटर कॉलेज के मैदान में भीड़ न इकट्ठा हो इसके लिए सुबह से ही जगह जगह बैरिकेट्स लगाए गए थे और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। जब पुलिस ने लोगों को रोका तो भीड़ ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। विधायक उमेश कुमार को भी डोईवाला में हिरासत में लिया गया। हिरासत में उमेश कुमार ने वीडियो संदेश जारी कर अपने समर्थकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी मगर उमेश कुमार की अपील बेअसर साबित हुई। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव तक डाला। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाठियां फटकारनी शुरू की और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

इस मामले में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने साफ तौर से कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पथराव करने वालों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुछ गाड़ियों को सीज किया गया है और कइयों को हिरासत में भी लिया गया है। कोई भी अगर सोच रहा है कि वो कानून व्यवस्था को खराब देगा, उसे सख्त चेतावनी है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि शाम होने तक लक्सर कोतवाली में 200 से 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ और खानपुर थाने में 150 से 200 के खिलाफ मुकदमे हुए दर्ज। इसके अलावा मंगलौर कोतवाली में भी करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं और विधायक उमेश कुमार को भी आरोपी बनाया गया है।