हरिद्वार। हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतिम दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी भी मैच देखने पहुंची। गीता धामी ने विनम्र भाव से बाहर से आए खेल प्रेमियों का अभिवादन किया।
दर्शक दीर्घा में बैठकर उन्होंने महिला हॉकी मैच, कुश्ती के मैच देखे। इतना ही नहीं महिला हॉकी, कुश्ती और कबड्डी के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

इस दौरान जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग ने भी बुके देकर गीता धामी का स्वागत किया और उन्हें 38 वें राष्ट्रीय खेलों की सभी गतिविधियों से अवगत कराया।

महिला हॉकी के फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने मध्य प्रदेश को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि इस मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने दर्शकों को निराशा दिलाई क्योंकि उत्तराखंड की टीम पहले ही बाहर हो चुकी थी। लेकिन हरियाणा और मध्य प्रदेश के बीच चल रहे रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को बांधे रखा।

बता दे कि कड़ी सुरक्षा के बीच हरिद्वार में 38 वें राष्ट्रीय खेल संपन्न हुए हैं। मंत्रियों से लेकर जनप्रतिनिधि और यहां तक कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर राष्ट्रीय खेलों में शिरकत की। जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग की मेहनत रंग लाई और बेहद शानदार वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय खेलों का समापन हुआ।