देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के चौथे दिन विधायक उमेश कुमार ने कौशल विकास मंत्री से सरकारी मेलों के माध्यम से फ़ैक्टरियों में युवाओं को नौकरियों में नियुक्तियों को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि खानपुर विधानसभा में स्थित जेके टायर (कैवेंडिश) नाम की कंपनी पर बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ये कंपनियां युवाओं से पैसे लेकर नौकरियां लगवाने का काम कर रही हैं।

उन्होंने सदन में पूछा कि सेवायोजन कार्यालय लैंसडौन द्वारा 29 दिसंबर 2024 में जिस रोजगार मेले का आयोजन किया गया था जिसमें 729 नौकरियां युवाओं को मिलनी थी। क्या उस मेले का आयोजन हुआ था? जिसमें 14 कम्पनियां उसमें लिस्टेड थी। जिसमें जेके टायर (कैवेंडिश) नाम की कंपनी भी शामिल है जो खानपुर विधानसभा में आती है । उसमें स्थानीय युवाओं की नियुक्तियां करवाई गई थी या नहीं करवाई गई थी ?उन नियुक्तियों का क्या हुआ?
जिसपर कौशल विकास मंत्री ने अन्य भर्तियों के आंकड़े बताए पर खानपुर में स्थित जेके टायर (कैवेंडिश) कंपनी में हुई नियुक्तियों की जानकारी नहीं दे पाए।

विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उनकी विधानसभा की दो कंपनियों गोल्ड प्लस और जेके टायर (कैवेंडिश) में 50–50 पदों पर नियुक्ति होनी थी लेकिन वहां एचआर कुछ स्थानीय से मिलकर युवाओं से नौकरी के नाम पर तीन से चार लाख रुपए लेकर नियुक्ति करता है।
जिसके बाद कौशल विकास मंत्री ने कहा कि यदि ऐसा कोई मामला आया है तो संज्ञान लिया जाएगा।