हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाश एक नकली नोट गिरोह के सदस्य हैं। जिनके कब्जे से दो लाख रुपए के नकली नोट भी बरामद हुए हैं। आरोपियों के नाम जुल्फकार और नसीम है। जुल्फकार कुन्हारी और नसीम पीपली गांव का रहने वाला है।
देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कलियर की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार दो संदिग्ध अस्लाह के साथ शान्तरशाह बढेडी की तरफ आ रहे हैं। दोनों संदिग्ध पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों को बहला-फुसलाते हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मुलदासपुर माजरा को जाने वाली सडक हाईवे पर चेकिंग की तो पुलिस चैकिंग देखकर मुलदासपुर माजरा को जाने वाले सडक की ओर भाग गया।
पुलिस टीम ने पीछा किया तो उक्त वाहन बिजली के पोल पर टकरा गया। गाड़ी से एक व्यक्ति ने उतरकर पुलिस पार्टी के ऊपर फायर करना शुरु कर दिया। बदमाश को आत्मसमर्पण के लिए कहने पर भी न मानने पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायर किया गया तो उक्त बदमाश पैर मे गोली लगने से घायल हो गया व दूसरे बदमाश को पुलिस द्वारा गाडी के अन्दर ही ड्राईविंग सीट पर दबोच कर पकड लिया गया।

दोनो बदमाशो के कब्जे से एक तमंचा, 500- 500 रुपये के कुल 02 लाख रुपये के नकली नोट व वाहन स्विफ्ट डिजायर संख्या UK 17 TA 0953 बरामद की गयी। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हरिद्वार रवाना किया गया ।
बदमाशों के नाम पते –
1- जुल्फकार पुत्र अल्ला रखाँ उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कुन्हारी थाना लक्सर हरिद्वार (घायल)
2- नसीम पुत्र निसार उम्र- 32 वर्ष निवासी ग्राम पीपली थाना लक्सर हरिद्वार