हरिद्वार। 26 फरवरी को खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय के बाहर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग की उर फरार हो गए। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए और घटना के खुलासे के लिए आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा को जांच सौंपी।
जांच में दो पुलिस अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है। तत्काल मौके पर न पहुँचने व घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को समय से न देने के आरोपों के फलस्वरूप एसएसपी द्वारा कडा रुख अपनाते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुड़की धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर व उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने दावा किया कि पुलिस लगातार गहनता से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही फायरिंग की घटना का खुलासा किया जाएगा। इस प्रकरण के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।