हरिद्वार, 20 दिसंबर। आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर आंबेडकर चौक मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर से रविदास चौक रेलवे फाटक तक विशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि पहले भाजपा ने संविधान में छेड़छाड़ करने की कोशिश की। फिर आरक्षण को खत्म करने की बात कर रहे हैं। अब अमित शाह द्वारा बाबा साहेब पर अमर्यादित टिप्पणी करी गई। इससे बिल्कुल स्पष्ट है कि बीजेपी दलित विरोधी है यदि गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा नहीं लिया जाता तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन राठौड़ ने कहा कि हमारे लिए संविधान किसी पवित्र ग्रंथ से कम नहीं है गृह मंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए। बाबा साहेब के संविधान में दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को बराबरी का हक मिला है। पार्टी के जिला सह सचिव अजय मुखिया ने कहा कि बाबा साहब हमारे लिए आदरणीय ही नहीं बल्कि हमारी आत्मा है अमित शाह ने बाबा साहेब के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है उससे सर्वसमाज में भारी नाराजगी है।
इस अवसर पर जिला महासचिव अम्बरीष गिरी, उपाध्यक्ष अमनदीप, उपाध्यक्ष यशपाल चौहान, सह सचिव आरिफ पीरजी , दयाराम , मोहतरम, आशीष शर्मा, नितिन शर्मा, राजेन्द्र कुमार यादव, अजय राय,गीता देवी, सुनीता साहू, बेबी देवी, जानकी, अकरम , सारिक,नाजिर, राकेश यादव, सागर तेश्वर, विशाल , तेजस्वी,गुलशन, मनोज , आदि मौजूद रहे ।