रुड़की। बिना वैध पासपोर्ट और वीज़ा के भारत में रह रहे एक अफ़ग़ानी नागरिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ट्रेन बांद्रा एक्सप्रेस में चेन पुलिंग की घटना के बाद रेलवे स्टेशन रुड़की पर की जा रही चेकिंग के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अफ़ग़ानिस्तान के कंधार निवासी नजीबुल्लाह के रूप में हुई।
आरपीएफ की जांच में सामने आया कि आरोपी का वीज़ा लगभग चार वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद वह अवैध रूप से भारत में निवास कर रहा था। सुरक्षा के मद्देनज़र आरोपी से गहन पूछताछ की गई और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई।पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है। आरोपी के विरुद्ध सभी कानूनी और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी इतने लंबे समय से भारत में किस प्रकार और किन संपर्कों के माध्यम से रह रहा था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, 1200 रुपये नकद, सील सर्वे मोहर का एक पुलिंदा तथा वीज़ा एक्सटेंशन से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

