हरिद्वार – विश्वप्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट का मामला गरमा गया है। धर्मनगरी हरिद्वार के साधु संतों ने इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी और इस कृत्य कोदुर्भाग्यपूर्ण बताया। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलना एक बड़ा षड्यंत्र है। इस षड्यंत्र की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को कुत्ते की मौत मारना चाहिए।
मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि आज जिसे देखो वो सनातन धर्म को टारगेट कर रहा है। देशविरोधी ताकतों द्वारा रोजाना नए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। कहीं जूस में मूत्र और रोटी में थूक के वीडियो सामने आ रहे हैं। कहीं रेलवे लाइन पर सिलेंडर और रोड रखी जा रही है। देश में जो कुछ भी हो रहा है उसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाने और सनातन धर्म का अपमान करने वाले दोषियों को बीच चौराहे पर फांसी की सजा देने और कुत्ते की मौत मारने तक की बात कह डाली। साथ ही महंत रविंद्रपुरी ने गृह मंत्री को पत्र लिखने की बात भी कही।