हरिद्वार। हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी के नए जिलाध्यक्ष की घोषणा हो गई है। भाजपा के जगजीतपुर स्थित जिला कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने आशुतोष शर्मा के नाम की घोषणा की।

मंच को संबोधित करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता देश को पहले मानता है। जिसे जो भी जिम्मेदारी मिलती है उसे राजनीतिक संगठन से ऊपर उठकर सामाजिक संगठन मानकर पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग विधायक सांसद बनने के लिए ही पैदा नहीं हुए बल्कि समाज और राष्ट्र की जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए पैदा हुए हैं।
कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, मेयर किरन जैसल, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, पूर्व विधायक संजय गुप्ता समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।